RRC NCR Apprentice Vacancy 2025: Apply Online for 1763 Act Apprentice Posts

North Central Railway (NCR), Prayagraj ने RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन जारी करते हुए 1763 Act Apprentice पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती पूरे भारत के उम्मीदवारों के लिए है, यानी किसी भी राज्य से महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर 2025 से शुरू होकर 17 अक्टूबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। अगर आप 10वीं पास हैं और संबंधित ट्रेड में ITI रखते हैं, तो यह आपके लिए रेलवे में ट्रेनिंग लेकर करियर बनाने का सुनहरा अवसर है। North Central Railway Apprentice 2025 notification pdf लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है।

NCR Apprentice Vacancy 2025 Overview

Recruitment OrganizationNorth Central Railway (NCR), Prayagraj
Post NameAct Apprentice
Advertisement No.01/2025
Total Vacancies1763
Training Period1 Year
Apply ModeOnline
Application FeeGen/OBC/EWS ₹100; SC/ST/PwBD/All Female ₹0
Selection ProcessShortlisting → Document verification → Medical examination → Merit list
Application Last Date17 October 2025
Official Websiterrcpryj.org

RRC NCR Apprentice Form Fee

RRC NCR Apprentice 2025 के ऑनलाइन फॉर्म के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित है, जबकि SC, ST, PwBD और सभी महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। शुल्क का भुगतान पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI जैसे विकल्प उपलब्ध रहेंगे। भुगतान से पहले आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू अवश्य जांचें, क्योंकि शुल्क आमतौर पर अप्रतिदेय होता है।

RRC NCR Apprentice Age Limit

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 16 सितंबर 2025 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC, EWS, PwBD और Ex-Servicemen को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु में छूट का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास वैध और नवीनतम श्रेणी प्रमाणपत्र उपलब्ध हो, क्योंकि दस्तावेज़ सत्यापन के समय इन्हीं प्रमाणपत्रों के आधार पर छूट मान्य की जाएगी।

RRC NCR Apprentice Eligibility

RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 के लिए पात्रता का मुख्य आधार मैट्रिक और ITI योग्यता है। उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, जिस ट्रेड में वे अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं, उसी संबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT से मान्य ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए। ट्रेड का चयन करते समय उम्मीदवारों को अपनी ITI शाखा, यूनिट की उपलब्ध सीटें और भविष्य में कौशल उन्नयन के अवसरों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता तय करनी चाहिए, ताकि प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए कौशलों का अधिकतम लाभ मिल सके।

RRC NCR Apprentice Selection Process

RRC NCR Apprentice Bharti 2025 में कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग अधिसूचना में वर्णित मानदंडों के आधार पर की जाएगी, जिनमें प्रायः 10वीं और ITI के अंकों को वेटेज दिया जाता है। प्रारंभिक शॉर्टलिस्ट के बाद अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जहाँ उनकी शैक्षणिक योग्यता, आयु, श्रेणी और अन्य दावों की पुष्टि की जाएगी। दस्तावेज़ सत्यापन में सफल रहने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, ताकि वे रेलवे के निर्धारित फिटनेस मानकों पर खरे उतरें। सभी चरणों के बाद अंतिम मेरिट सूची जारी की जाती है और उसी के अनुसार यूनिट और ट्रेड का आवंटन किया जाता है।

Documents Required

ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ तैयार रखें:

  • हाल का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (निर्धारित पिक्सल/KB साइज में)
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  • 10वीं मार्कशीट/सर्टिफिकेट
  • ITI सर्टिफिकेट/मार्कशीट (संबंधित ट्रेड)
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS), यदि लागू
  • PwBD प्रमाण पत्र, यदि लागू
  • डोमिसाइल/रेसिडेंस प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • फोटो-आईडी प्रूफ (आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
  • बैंक पासबुक/कैंसिल्ड चेक (यदि फॉर्म या स्टाइपेंड हेतु आवश्यक हो)

How to RRC Prayagraj Apprentice 2025 Apply Online

RRC NCR Apprentice 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को rrcpryj.org पर जाना होगा, जहाँ होमपेज पर उपलब्ध RRC NCR Apprentice Recruitment 2025 की अधिसूचना डाउनलोड करके ध्यान से पढ़नी चाहिए।
  • इसके बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है, जिसमें नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसे बुनियादी विवरण दर्ज करने होते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद लॉगिन कर के विस्तृत आवेदन फॉर्म भरा जाता है, जिसमें व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, ITI ट्रेड, यूनिट/वर्कशॉप प्राथमिकताएँ और अन्य आवश्यक विवरण मांगे जाते हैं।
  • निर्धारित फॉर्मेट में फ़ोटो, सिग्नेचर और सभी प्रमाणपत्र अपलोड करने के बाद प्रीव्यू पेज पर जाकर सभी प्रविष्टियों की बारीकी से जाँच करें।
  • जानकारी सही होने पर श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और सबमिशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • अंत में, सिस्टम द्वारा जनरेट किए गए एप्लिकेशन फॉर्म की पीडीएफ कॉपी या प्रिंटआउट सुरक्षित रखें, ताकि दस्तावेज़ सत्यापन या भविष्य के संदर्भ में काम आ सके।

RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 Important Links

Start RRC NCR Apprentice online form 202518 September 2025
Last Date Online Application form17 October 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websiterrcpryj.org
Check All Latest JobsG News

FAQs – RRC NCR Apprentice Vacancy 2025

क्या RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 के लिए लिखित परीक्षा होगी?

नहीं, अधिसूचना के अनुसार लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं है। शॉर्टलिस्टिंग के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्ज़ामिनेशन होगा, फिर फाइनल मेरिट जारी की जाएगी।

RRC NCR Apprentice Bharti 2025 कितने पद हैं और कहाँ?

कुल 1763 पद हैं। ये North Central Railway (Prayagraj) की विभिन्न यूनिट्स/वर्कशॉप्स में हैं। डिवीजन/ट्रेड-वाइज डिटेल नोटिफिकेशन में देखें।

RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

RRC NCR Apprentice ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।

Leave a Comment

Join Telegram